Aapka Rajasthan

राजस्थान सरकार विभागों का बंटवारा होते ही कैबिनेट के इन दो दिग्गजों ने कही ये बड़ी बात, जानें

 
राजस्थान सरकार विभागों का बंटवारा होते ही कैबिनेट के इन दो दिग्गजों ने कही ये बड़ी बात, जानें

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभागों का आखिरकार शुक्रवार को बंटवारा कर दिया है। मंत्रियों को विभाग देने के बाद एक बार फिर मारवाड़ का मान बढ़ गया है। लोहावट विधानसभा से गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय दिया है। लूणी विधानसभा से जोगाराम पटेल को कानून मंत्री का प्रभार दिया गया है। मंत्रालय मिलने के बाद दोनों ही मंत्रियों से बात की तो उन्होंने अपने रोडमैप के बारे में बताया। शहर और राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर पटेल ने कहा कि सस्ता, सुलभ और शीघ्र न्याय मिले वो सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं खींवसर ने कहा कि जनता की भलाई में राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे, पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी: पटेल

संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आमजन को सस्ता सुलभ और शीघ्र न्याय मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सरकार की ओर से न्यायालयों में जो भी पैरवी करते हैं, उनमें किसी तरह का भ्रष्टाचार ना हो और पूरी पारदर्शिता रखी जाए, इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा। पुलिस और न्यायालयों में भाषा के सरलीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कुछ कानून जो कि केंद्र से बने हैं, उनमें आईपीसी के किस संदर्भ में किस शब्द का उपयोग किया जा रहा है, यह बदलना केंद्र के अधीन है। केंद्र में यथासंभव जैसे ही बदलाव होता है, हम राजस्थान में भी उसे लागू करेंगे। कुछ जो राज्य स्तर के कानून हैं उनको सरलीकरण करने की प्रक्रिया की जाएगी।

मारवाड़ के हित में उचित निर्णय लेंगे: खींवसर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि मारवाड़ का रहने वाला हूं और पश्चिमी राजस्थान के लिए मेडिकल सेक्टर को मजबूत करने के हर संभव प्रयास करेंगे। पिछली सरकार में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी और नया मेडिकल कॉलेज की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी जनहित का मुद्दा होगा उसे आगे ले जाएंगे चाहे, वह कांग्रेस सरकार का क्यों नहीं हो। जनता की भलाई में राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेडिकल सेक्टर को पूरी तरह से दुरुस्त करने का काम करेंगे।