Aapka Rajasthan

Jaipur 7 को होगा अरोड़ा, खत्री परिचय सम्मेलन, स्मारिका का होगा विमोचन

 
Jaipur 7 को होगा अरोड़ा, खत्री परिचय सम्मेलन, स्मारिका का होगा विमोचन

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पंजाबी समाज संस्था, जयपुर के तत्वावधान में 20वां परिचय सम्मेलन देशभर के अरोड़ा, खत्री, सिख, मोदी, युवक-युवती और अभिभावकों संग रविवार 7 अप्रैल को राममंदिर, आदर्श नगर, जयपुर प्रातः 9.30 से 4.30 तक होगा। संस्था कार्यालय मानसरोवर में प्रदेश अध्यक्ष सगन लाल डोडा की अध्यक्षता व संयोजक अनिल जय, सदस्य भगवान सिंह चिटकारा, एल.बी गुलाटी, अजय चौधरी, सतपाल अरोड़ा, रश्मि डोडा, प्रेम सेठी, प्रदीप अरोड़ा, अशोक गुलाटी ने सम्मेलन तैयारियों के संदर्भ में बैठक की। उन्होंने बताया कि संस्था के पास अभी तक 206 युवक- युवती के बायोडाटा आ चुके हैं। इनका प्रकाशन करके सम्मेलन में 26वीं मल्टीकलर स्मारिका का विमोचन किया जाएगा ताकि अभिभावकों को योग्य रिश्ते ढूँढ़ने में आसानी हो।

पंजाबी समाज संस्था का 20वां परिचय 7 अप्रैल को होगा।  - Dainik Bhaskar

सम्मेलन वाले दिन भी नये रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे । सभी रजि. पात्र अभिभावक इसमें भाग ले सकते हैं। उनके लिए प्रातः चाय नाश्ता, दोपहर भोजन एवं सायं को चाय बिस्किट और जयपुर के बाहर से आने वाले अभिभावकों के लिए ठहरने की व्यवस्था निःशुल्क होगी। अब तक संस्था ने 21 वर्षों में 19 परिचय सम्मेलन और 25 स्मारिका का प्रकाशन कर 6224 रिश्तों को करवाने का सेवा कार्य किया है। अभिभावकों के विश्वास व सेवाभावी टीम को इसका श्रेय जाता है।