Aapka Rajasthan

PM कुसुम योजना के रद्द आवेदन पत्रों वाले आवेदकों को एक और मौका, 20 जून तक आवेदन

 
PM कुसुम योजना के रद्द आवेदन पत्रों वाले आवेदकों को एक और मौका, 20 जून तक आवेदन

जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के निरस्त आवेदन पत्र वाले किसानों को अधूरे दस्तावेज पूर्ण करने का एक और अवसर मिला है. राज किसान साथी पोर्टल पर  किसान 20 जून तक अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. राजस्थान में प्रधानमंत्री कुसुम योजना में करीब 17 हजार फार्म निरस्त हो गए थे. फार्म अधूरे होने के कारण बैक टू सिटीजन किए गए थे. इसकी जानकारी सम्बन्धित कृषको को मोबईल के जरिए मैसेज भेजकर दी गई है. आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे. आवेदन के साथ अपने खेत की नवीनतम जमाबंदी एवं नक्शा लगाना होगा. 

नक्शा यह 6 माह पूर्व से अधिक का नहीं होना चाहिए. किसान को सिंचाई करने का स्व-घोषित शपथ पत्र देना होगा. जल स्रोत होने एवं डीजल चलित संयंत्र से सिंचाई का शपथ पत्र भी देना होगा.  इसी के साथ विद्युत कनेक्शन नहीं होने एवं पूर्व में सौर उर्जा संयंत्र पर अनुदान प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र भी उपलब्ध कराना होगा. अनुमोदित फर्मो की सूची में से किसान स्वेच्छा से किसी एक फर्म का चयन कर सकेंगे.