Aapka Rajasthan

काले कांच की गाड़ी का चालान करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे किया ब्लॉक, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारें, देखें वायरल फुटेज में ताजा हालात

बालेसर कस्बे के शहीद भंवर सिंह इंदा चौराहे पर एक काले कांच लगी गाड़ी का चलान करने के दौरान पुलिस को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद पुलिस दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई, तो गुस्साए गांव वालों ने नेशनल हाईवे 125 पर जाम लगा दिया...............

 
gf

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! बालेसर कस्बे के शहीद भंवर सिंह इंदा चौराहे पर एक काले कांच लगी गाड़ी का चलान करने के दौरान पुलिस को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद पुलिस दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई, तो गुस्साए गांव वालों ने नेशनल हाईवे 125 पर जाम लगा दिया। आधा घंटे के बाद गांव वाले जाम हटाकर पुलिस थाने के आगे विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। 

दरअसल शाम बालेसर डीएसपी कैलाश राठौड़ किसी मामले की जांच करने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान शहीद भंवर सिंह इंदा मार्ग पर एक काले कांच लगी गाड़ी में तरबूज बेचे जा रहे थे। इस पर डीएसपी ने गाड़ी को रोका और कान्सटेबल को भेजकर गाड़ी के कागजात मांगे। साथ ही चालान की बात कही तो वहां पर खड़े लोगो ने कहा कागज यहां नहीं है। इस दौरान सैंकडों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नरपत सिंह चारण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बालेसर नगरपालिका के चेयरमैन रेंवतराम सांखला भी पहुंचे। वहां पर खड़े लोगो ने खड़ी गाड़ी के चालान करने का विरोध कर दिया और पुलिस से बहसबाजी शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया और गाड़ी का बिना चालान किए, वहां से निकल गए।

दो लोगों को पकड़े के बाद हुआ विवाद

इसके बाद पुलिस वापस आकर दो लोगों को पकड़कर थाने ले गई। जिस पर वहां खड़े लोगों ने जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर सब्जी के ठेले लगाकर जाम लगा दिया। इस पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इस पर बालेसर नगर पालिका के चेयरमैन रेवत राम सांखला पहुंचे और जाम को खुलवाया गया। उसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग बालेसर पुलिस थाने के आगे विरोध प्रदर्शन करने के लिए चले गए।