इस दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे Amit Shah, जानिए दौरे के पीछे क्या है रणनीतिक उद्देश्य ?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा तय हो गया है। शाह 17 जुलाई को जयपुर आएंगे। वे जयपुर में सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केंद्र ने राज्यों को सहयोग के लिए 54 कार्य सौंपे हैं। इसी के तहत राज्य में सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
अमित शाह सहकारिता मंत्री के रूप में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसी सिलसिले में सीएम भजनलाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें सहकारिता सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया था। साथ ही, राज्य में पैक्स के कंप्यूटरीकरण, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकारिता से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों पर जानकारी दी थी।
संगठनात्मक मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान शाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन के मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। राज्य में प्रदेश अध्यक्ष चुने हुए लगभग साढ़े चार महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक उनकी नई कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हुई है। मदन राठौड़ ने कार्यकारिणी के नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। लेकिन वहाँ से मंजूरी का इंतज़ार है। लगभग तीन महीने पहले अमित शाह जयपुर आए थे। उस समय उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी।
