Jaipur में पर्यटकों के लिए नया ठिकाना बना Amer मावठा, उमड़ी भीड़
जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश किसी इलाके में मुसीबत बन रही है, तो कहीं खूबसूरती को निखार रही है. इस बार अच्छी बारिश से राजा-रजवाड़ों के जमाने का आमेर मावठा लबालब हो गया है आमेर की जयगढ़ की पहाडियों ने मावठे को लबालब कर दिया है. पानी से लबालब होने के बाद मावठे की खूबसूरती और बढ़ गई है. जिससे महल सहित मावठे में स्थित केसर क्यारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. सैलानी मावठा झील के पास अलग-अलग एंगल से फोटोशूट करते नजर आ रहे हैं.
मावठा से आमेर महल का नजारा काफी खूबसूरत लग रहा है. मावठा झील आमेर महल की सुंदरता में चार चांद लगा रही है, झरने भी बह रहे हैं, सीनियर पर्यटक गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश से आमेर के सभी जल स्रोतों में पानी आया है. आमेर चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यहां पर काफी जल स्रोत हैं, आमेर में इन दिनों काफी अच्छी हरियाली भी देखने को मिल रही है, मावठा झील और सागर बांध को पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं, हरियाली और जल स्रोतों में भरे पानी को देखने और लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंच रहे हैं.