Aapka Rajasthan

Jaipur डॉक्टरों के संघर्ष पर फिल्म बनाएंगी अलका, बोलीं पुरुष सशक्तिकरण की जरूरत

 
Jaipur डॉक्टरों के संघर्ष पर फिल्म बनाएंगी अलका, बोलीं पुरुष सशक्तिकरण की जरूरत

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सेरेमनी में लाइव बैंड एंड डांस ट्रूप की परफॉर्मेंस खास रही। ऑर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि इस दौरान डॉ. अरुण चतुर्वेदी, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़ आदि उपस्थित रहे। ये हैं विनर : डेंटिस्ट अल्का गौड़, टीचर अंजना हाडू, ऑफिसर ज्योति चौहान, आंत्रप्रिन्योर श्यामला हलीम, बिजनेस आंत्रप्रिन्योर सुनीला सुरेश, यंग जर्नलिस्ट न्यामिया रुत, बैंकर गीता सागर, मेकअप आर्टिस्ट पूनम दलवाड़ी और जिया अवस्थी कॉन्टेस्ट की विजेता रहीं।

ब्यूटी पेजेंट "दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024’ के विनिंग पार्टिसिपेंट्स की क्राउनिंग सेरेमनी में 30 से 60 साल की 8 महिलाओं को ताज पहनाया गया। मिसेज इंडिया यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन दीवालिशियस ग्रुप की ओर से आयोजित इस इवेंट में ‘मिसेज इंडिया यूनिवर्स अर्थ’ बनी डेंटिस्ट अल्का गौड़ ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कई प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन दिए। कॉलेज समय में फैशन शो में भाग लेने के पैशन ने इस प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया। वे फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक रहीं। पेशेंट्स से मिले मोटिवेशन की वजह से इस फील्ड में कदम बढ़ाए। अब डॉक्टर की स्ट्रगल लाइफ को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म बनाने की योजना है। इसमें जयपुर के डॉक्टर्स को रोल दिया जाएगा। वहीं, टीचर अंजना हाडू ने बताया कि टीचर चाहे तो बहुत कुछ कर सकते हैं।

एक उम्र के बाद आराम करना चाहिए, इस धारणा को बदलने के लिए इस फील्ड को चुना। इस प्लेटफॉर्म ने मिसेज हेरिटेज इंडिया का ब्रांड एंबेसडर ​बनाया है। आज लोग विमन एंपावरमेंट की ही बात करते हैं। ऐसा सोचना गलत है, देखा जाए तो महिला से ज्यादा अब मैन एंपावरमेंट की जरूरत है। ऐसे में स्किन, एज और लैंग्वेज का बैरियर नहीं होना चाहिए। होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 की फाइनलिस्ट केरल की डॉ. श्यामला हलीम को मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल का ब्रांड एंबेसडर, जैसलमेर की ज्योति चौहान को दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स इंटरनेशनल और एलीट मिसेज इंडिया का ब्रांड एंबेसडर, सुनीला सुरेश को दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स अर्थ, न्यामिया रुत को दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स वर्ल्ड, गीता सागर को मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोबल, मुंबई की पूनम दलवाड़ी को मिसेज इंडिया यूनिवर्स यूनिवर्सल और जिया अवस्थी को दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के टाइटल से नवाजा गया।