Diwali पर Jaipur से हवाई सफर सस्ता, एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ी आवाजाही

जयपुर न्यूज़ डेस्क, दिवाली, होली सहित सभी त्योहारों एयरलाइंस द्वारा हवाई किराया बढ़ाया जाना सामान्य बात है, लेकिन इस बार फ्लाइट्स में भी ट्रेनों की तरह हाउसफुल की स्थिति है। कुछ शहरों की फ्लाइट्स ऐसी हैं, जो फुल हो चुकी हैं। डीजीसीए के किराया नियंत्रण के दावों के विपरीत एयरलाइंस मनमर्जी का किराया वसूल कर रही हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर से किसी भी शहर जाना तो सस्ता है, लेकिन आना महंगा है। जयपुर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से जयपुर के लिए किराया 17 हजार रुपए तक लिया जा रहा है। जबकि बेंगलुरु से जयपुर के लिए किराया 20 हजार के भी पार पहुंच गया है। रूप चतुर्दशी को जयपुर आगमन के लिए किराया सामान्य दिनों से तीन गुना तक महंगा है।
ऐसा नहीं है कि इन से जयपुर के लिए फ्लाइट्स की संख्या कम है, पर्याप्त फ्लाइट्स होने के बाद भी किराया सामान्य दिनों की तुलना में ढाई से तीन गुना अधिक है। यहां तक कि अहमदाबाद और चंडीगढ़ से आने वाली एक-एक फ्लाइट में तो सभी सीट फुल हो चुकी हैं। इनमें अब यात्रियों की टिकट बुकिंग बंद हो चुकी है। अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट चलती हैं, इनमें एक फ्लाइट फुल हो चुकी है। हालांकि तीन अन्य फ्लाइट में सीट मिल रही हैं। इसी तरह चंडीगढ़ से जयपुर के बीच तीन फ्लाइट उपलब्ध हैं, लेकिन दो में ही सीट मिल पा रही है।
मुंबई का किराया 17344 रुपए तक पहुंचा
मुंबई से जयपुर के लिए 10 फ्लाइट, किराया 9606 से लेकर 17344 रुपए
बेंगलुरू से जयपुर के लिए 7 फ्लाइट, किराया 8800 से लेकर 20109 रुपए
पुणे से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट, किराया 10925 से लेकर 13551 रुपए
अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट, लेकिन 1 फुल और 3 फ्लाइट में ही सीट, किराया 9147 से लेकर 11125 रुपए
चंडीगढ़ से जयपुर के लिए तीन में से दो फ्लाइट में ही सीट उपलब्ध, किराया 8536 से लेकर 11153 रुपए
दिल्ली से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट, किराया 3729 से लेकर 5316 रुपए
वहीं हैदराबाद से जयपुर के लिए 6 फ्लाइट और किराया 8314 से लेकर 10481 रुपए तक लग रहे है।