Aapka Rajasthan

अमित शाह के दौरे से पहले गहलोत का बड़ा हमला बोले - "कन्हैयालाल केस में BJP ने किया झूठा प्रचार", BJP पर सस्ती राजनीति का लगाया आरोप

 
अमित शाह के दौरे से पहले गहलोत का बड़ा हमला बोले - "कन्हैयालाल केस में BJP ने किया झूठा प्रचार", BJP पर सस्ती राजनीति का लगाया आरोप 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे से ठीक पहले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट के ज़रिए कहा कि भाजपा ने इस हत्याकांड को चुनावी मुद्दा बनाया और झूठ फैलाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बनाया गया, लेकिन अब तीन साल बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है।

आरोपियों को चार घंटे में गिरफ़्तार कर लिया गया
अशोक गहलोत ने याद दिलाया कि राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिर्फ़ चार घंटे में गिरफ़्तार कर लिया था, और दोनों ही भाजपा से जुड़े थे। इसके बाद केंद्र सरकार के अधीन आने वाली एनआईए ने आनन-फानन में मामला अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने कहा कि तब भी कांग्रेस ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन भाजपा ने पूरे राजस्थान में मुआवज़े को लेकर झूठ फैलाया। यही वजह रही कि इस मामले को लेकर जनता में आक्रोश फैल गया और यह कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बनाने का एक बड़ा कारण बन गया।

तीन साल बाद भी दोषियों को सज़ा नहीं
गहलोत ने कहा कि इस मामले को तीन साल हो गए हैं, लेकिन न तो दोषियों को सज़ा मिली है और न ही अदालत में गवाहों के बयान पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित एनआईए अदालत में कोई नियमित न्यायाधीश नहीं है और एनआईए की जाँच की गति बहुत धीमी है।

गहलोत ने अमित शाह से पूछा सवाल
गहलोत ने अमित शाह से पूछा कि आज जब आप जयपुर आ रहे हैं, तो प्रदेश की जनता को बताएँ कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा। क्या इस मामले के पीछे भाजपा का सिर्फ़ राजनीतिक मकसद था या फिर वास्तव में न्याय दिलाने की कोई मंशा है। पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमित शाह 'सहकारिता एवं रोजगार महोत्सव' में भाग लेने जयपुर पहुँच रहे हैं।