Aapka Rajasthan

OPERATION SINDOOR के बाद भारत ने शुरू किया OPERATION KELLER, जानिए क्या है ये मिशन और क्यों किया गया शुरू ?

 
OPERATION SINDOOR के बाद भारत ने शुरू किया OPERATION KELLER, जानिए क्या है ये मिशन और क्यों किया गया शुरू ?

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना ने नया ऑपरेशन शुरू किया है। सेना ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे 'ऑपरेशन केलर' नाम दिया गया है। आपको बता दें कि मंगलवार को भारतीय सेना ने कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के घने जंगल इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की तरफ से केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सटीक खुफिया जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सेना ने यह ऑपरेशन शुरू किया था।

सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में नए ऑपरेशन की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है, ऑपरेशन केलर। 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की खास खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने शोपियां के शोकल केलर में तलाशी अभियान चलाया था। ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकी मारे गए थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर चलाया था।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ढेर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि, बाद में आतंकियों ने शोपियां में भी फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने आखिरकार ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने बताया कि इस दौरान शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और हारिस नजीर नाम के आतंकी मारे गए। ये सभी पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। आपको बता दें कि ये आतंकी घाटी में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल थे।

पहलगाम के अपराधियों के पोस्टर से संदेश
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के पोस्टर चिपकाए हैं। सेना ने तस्वीरों के नीचे "आतंक मुक्त कश्मीर" का नारा भी लिखा है।

ऑपरेशन सिंदूर बना मिसाल
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भी भारतीय सेना लगातार सीमा पर सतर्क है। इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने आतंकी हमला कर 22 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस दौरान 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर यहां एक मिसाल बन गया। अब ऑपरेशन केलर चलाकर भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ़ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को मज़बूत किया है।