Jaipur निजी बीएड कालेज में एसीबी ने रिश्वत लेते क्लर्क-कैशियर को दबोचा
Aug 1, 2024, 12:00 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुरबीएड कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र को प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर दिलाने और अटेंडेंस पूरी करने के बदले 36 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने क्लर्क और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी डीजी डॉ. रवि मेहरड़ा ने बताया कि एक छात्र ने एसीबी को शिकायत दी कि वह सीतापुरा स्थित दीपशिखा बीएड कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र है।

क्लर्क बीना चौधरी और कैशियर राजकमल प्रैक्टिकल में नंबर दिलाने व अटेंडेंस पूर्ति का झांसा देकर 36 हजार रुपए मांग रहे हैं। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एडिशनल एसपी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी जांच में सामने आया कि पकड़ी गई बीना ही कॉलेज का पूरा काम देखती है।
