Jaipur झोटवाड की 53 कॉलोनियों की करीब 32 हजार आबादी को मिलेगा बीसलपुर का पानी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को छोड़कर पहले झोटवाड़ा क्षेत्र में ही बीसलपुर पानी सप्लाई किया जाएगा। झोटवाड़ा के पीआरएन नॉर्थ में मंगलवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी बीसलपुर पेयजल वितरण सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। रंगोली गार्डन क्षेत्र में बीसलपुर पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
इस उद्घाटन समारोह में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री लालचन्द कटारिया अध्यक्षता करेंगे आैर जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा विशिष्ट अतिथि होंगे। लोकार्पण करने के बाद इस परियोजना से कनक वृंदावन क्षेत्र की 53 कॉलोनियों की करीब 32 हजार आबादी को बीसलपुर पानी मिल सकेगा।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह ने बताया कि बाकी क्षेत्र में पानी की आगामी दो माह में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-1 का मार्च 2020 में जलदाय विभाग ने वर्कऑर्डर जारी किया था। परियोजना के लिए 563.48 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। इससे सांगानेर व झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की करीब 2 लाख आबादी लाभांवित होनी है, हालांकि देरी होने से अभी केवल 32 हजार को ही पानी मिल सकेगा।