जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट बिना लैंडिंग किए लौटी वापस, यात्रियों के जमकर हंगामे का सामने आया वीडियो
जयपुर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को सोमवार को खराब मौसम के चलते असुविधा का सामना करना पड़ा। देहरादून में मौसम बिगड़ने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते फ्लाइट को बिना लैंडिंग के ही वापस जयपुर लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट निर्धारित समय पर जयपुर से देहरादून के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जब विमान देहरादून एयरस्पेस में पहुंचा, तभी वहां तेज बारिश और खराब दृश्यता के कारण लैंडिंग संभव नहीं हो पाई। एटीसी द्वारा साफ निर्देश दिए गए कि मौसम अनुकूल नहीं है, इसलिए विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती।
एटीसी से निर्देश मिलने के बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से वापस जयपुर लाने का निर्णय लिया। विमान जब जयपुर एयरपोर्ट पर लौटा, तो यात्रियों को दो घंटे तक विमान के अंदर ही इंतजार करना पड़ा। इस दौरान न तो यात्रियों को बाहर निकाला गया और न ही फ्लाइट कैंसिल की गई।
करीब दो घंटे के इंतजार के बाद जब देहरादून में मौसम थोड़ा सामान्य हुआ, तो विमान को दोबारा देहरादून के लिए रवाना किया गया। इस बार फ्लाइट ने सुरक्षित रूप से देहरादून एयरपोर्ट पर लैंडिंग की।
इस घटनाक्रम के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि एयरलाइन की ओर से सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिया गया, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की, वहीं कई यात्रियों ने पायलट और क्रू की सूझबूझ की सराहना भी की।
एयरलाइन की प्रतिक्रिया:
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। देहरादून में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए फ्लाइट को जयपुर लौटाना जरूरी था। जैसे ही मौसम सुधरा, फ्लाइट को फिर से रवाना कर दिया गया।”
