Aapka Rajasthan

Jaipur में करणी विहार के जगदंबा नगर में एक ठेला चालक की निर्मम हत्या

 
Jaipur में करणी विहार के जगदंबा नगर में एक ठेला चालक की निर्मम हत्या
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  करणी विहार थाना इलाके के जगदम्बा नगर में मंगलवार रात गली में घूमने की बात पर टोकना एक युवक को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने सब्जी का ठेला लगाने वाले की क्रिकेट के बैट से हत्या कर दी। हत्या का आरोपी सीएमओ में तैनात इंस्पेक्टर का बेटा है। पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि हत्या का शिकार मोहनलाल (35) मूलत: आगरा फिलहाल जगदम्बा नगर के पास रहता था। वह करीब दस साल से सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। वहीं हत्या का आरोपी क्षितिज भी जगदम्बा नगर के पास ही परिवार के साथ रहता है। मोहन मंगलवार रात करीब दस बजे मंदिर के पास गया था।

जहां पड़ोस में रहने वाले क्षितिज शर्मा से घूमने की बात पर कहासुनी हो गई। उसके बाद मोहन पैदल रवाना हो गया। पीछे-पीछे क्षितिज स्कूटी लेकर चल रहा था। इसके बाद क्षितिज ने स्कूटी घर में खड़ी की और बल्ला लेकर बाहर निकला। गुस्साए क्षितिज ने घर के गेट के पास मोहन के सिर पर बल्ले से एक के बाद एक वार शुरू कर दिए। वह तब तक हमला करता रहा जब तक कि पीड़ित लहूलुहान होकर गिर नहीं पड़ा। हो-हल्ला सुनकर क्षितिज के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत भी बाहर आ गए। गेट के सामने मोहन को लहूलुहान देख सारा माजरा भांप गए। तुरंत ही बेटे को समझाकर साइड में ले गए। इसके बाद इंस्पेक्टर ने घर से कार निकाली और पत्नी, बेटा-बेटी के सहयोग से घायल मोहन को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां देर रात 3 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी क्षितिज के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा सीएम सिक्योरिटी में तैनात हैं।