Aapka Rajasthan

Swachh Survekshan 2022 : स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की रैकिंग रिपोर्ट जारी, राजस्थान का कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं शामिल

 
Swachh Survekshan 2022 : स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की रैकिंग रिपोर्ट जारी, राजस्थान का कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का रिजल्ट दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घोषित किया है। इस रिजल्ट में लगातार छठी बार मध्य प्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है, लेकिन राजस्थान की बात करें तो यहां कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं आया है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज की दोनों मेयर जो टॉप 10 में शहर को लाने के वादे कर रही थी, वह भी फेल हो गई है। 

सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस टुकड़ो में बटी है, भारत को क्या जोड़ेगी

01

राजस्थान का कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं-

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग राजस्थान के निकायों की दावों की तस्वीर भी सामने आ गई है। राजधानी का जयपुर नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज दोनों ही टॉप 20 में सफाई में अपनी जगह नहीं बना पाए है। जयपुर की रैंकिंग देखे तो देशभर में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली 40 शहरों में जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने 26 वीं और नगर निगम ग्रेटर ने 33 वीं रैंक पर आया है।

गहलोत समर्थक विधायक सीएम के लिए सिर्फ गहलोत के नाम पर ही सहमत, आज हो सकती विधायक दल की बैठक

01

जयपुर में दो मेयर, अफसरों के साथ सफाईकर्मियों की लम्बी फौज होने के बावजूद पिंकसिटी को टॉप 10 तो दूर टॉप 20 में भी जगह नहीं दिला सके है। नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में जब से नई सरकार बनी है राजनीति इतनी हावी हो गई है कि उसके कारण शहर के हालात बिगड़ रहे है। इस बार भी राजधानी के दोनों ही निगम सर्टिफिकेशन में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। जहां स्टार रेटिंग में जयपुर के हाथ खाली रहे है। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में जो ओडीएफ प्लस प्लस के साथ ओडीएफ वाटर प्लस के अंक जोड़े गए थे, उसमें भी दोनों ही निगम ने 400-400 अंक गंवा दिए है।