Rajasthan mansoon 2022: राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर लगात्तार जारी, मौसम विभाग ने इन 13 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर के कई जिलों में लगात्तार बारिश का दौर देखने को मिला है। गुुरुवार को भी बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बरसात जमकर बरसी है। जिससे बेणेश्वर धाम तो टापू में तब्दील हो गया। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी बरसात का अलर्ट जारी किया है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो हल्की तो कहीं भारी गति से होगी।
सीकर में श्याम बाबा मेले में भगदड का मामला, पुलिस ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को लिया हिरासत में
मौमस विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। केंद्र की ओर से जारी येलो अलर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और चूरू में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा , धौलपुर, झुंझुनूं , सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर और जोधपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, करौली और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है।