Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज, देर शाम हुई बारिश से बढ़ाने लगी ठंड़

 
Rajasthan Weather Alert:  प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज, देर शाम हुई बारिश से बढ़ाने लगी ठंड़

जयपुर न्यूज डेस्क।  प्रदेश में बीते 48 घंटों से बदलते हुए मौसम ने अब लोगों को राहत देना शुरू कर दिया है। वहीं जयपुर में आज देर शाम अचानक मौसम पलट गया।  जयपुर में तूफानी बारिश देखने को मिली है और करीब आधे घंटे तक जयपुर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ पानी बरसा है। बारिश-हवा के साथ ही सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई। जयपुर के टोंक रोड, 22 गोदाम, जेएलएन मार्ग, विद्याधर नगर, सोडाला समेत कई जगहों पर तेज बरसात हुई है। करीब आधा घंटा हुई बारिश के साथ ही तेज स्पीड से हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। 

ग्रेटर मेयर पद के चुनाव पर बना संशय, हाईकोर्ट ने मेयर सौम्या गुर्जर के बर्खास्तगी के आदेश को किया रद्द

01

ग्रेटर मेयर चुनाव के कारण नगर निगम मुख्यालय पर जो भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा था। वह भी बारिश के बाद खाली हो गया। इससे पहले बीती रात जयपुर के कुछ इलाकों हल्की बूंदाबांदी हुई है। इधर, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में अचानक बदलाव लोकल लेवल पर हुई क्लाउडिंग से हुआ। इसका असर जयपुर के अलावा सीकर और नागौर जिलों में भी देखने को मिला है। राजस्थान दो दिन पहले हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट हुई है। इससे चूरू, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में रात और दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। देर रात और अलसुबह कई शहरों में हल्का कोहरा और धुंध भी छाई रही है। वहीं, हल्की ठंडी हवा चलने से ठंड भी बढ़ गई है। मौसम केंद्र जयपुर कल से उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में और गिरावट होने और ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई है।जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। 

सरदारशहर में उपचुनावों को लेकर अधिसूचना जारी, चुनाव टिकट पर भंवरलाल शर्मा का परिवार ही दोफाड़ हुआ

01

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हाल ही में जो वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का कुछ असर हिमाचल, उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इससे वहां हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी।जम्मू-लद्दाख में कल बर्फबारी हुई है। इस सिस्टम के पास आउट होने के बाद बफीर्ली हवाएं आने लगेगी, जो मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगेगा। राजस्थान में 11 नवंबर से उत्तरी हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। दिन-रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।