Aapka Rajasthan

Jaipur में राजस्थान पर्यटन निगम-9 होटलों का होगा कायाकल्प,निजी होटलों को देंगे टक्कर

 
;

जयपुर न्यूज़ डेस्क, हेरिटेज व अन्य होटलों को राजस्थान पर्यटन निगम के अधीन निजी फाइव स्टार होटलों के समकक्ष लाने की तैयारी की जा रही है। ताकि मेहमान 'लक्जरी स्टे' का अहसास कर सकें। इसके लिए निगम प्रबंधन ने चार हेरिटेज व पांच अन्य होटलों को चिन्हित किया है। इनकी साज-सज्जा थ्री और फाइव स्टार होटलों की तरह की जाएगी। इस पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।हेरिटेज होटलों में अलवर के सिलीसेढ़, रणथंभौर के झूमर बावड़ी, पुष्कर के पुष्कर सरोवर और नाथद्वारा के गोकुल होटल को चुना गया है। इसके अलावा जयपुर में गणगौर, अजमेर में खादिम, अलवर में सरिस्का, भरतपुर में फॉरेस्ट लॉज, उदयपुर में कजरी और अलवर में सरिस्का होटल को शामिल किया गया है। एक होटल की साज-सज्जा पर एक से सवा करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कमरों को राजस्थान शैली की तर्ज पर सजाया जाएगा। साथ ही सालों पुराने एयर कंडीशन को बदलकर पुराने टीवी की जगह एलईडी टीवी लगाई जाएगी।

मेहमान दहलीज पर लौटते हैं
होटलों की आय बढ़ाने के लिए पर्यटन निगम के शीर्ष स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं. बार-बार यही बात सामने आती थी कि इन होटलों के दरवाजे पर मेहमान जरूर आते हैं, लेकिन होटलों की हालत देखकर लौट जाते हैं। उसी किराए पर उन्हें एक प्राइवेट थ्री स्टार होटल में लग्जरी कमरा बुक करवाते हैं। ऐसे में निगम के होटलों में अतिथि केवल सरकारी अधिकारी ही होते हैं.आरटीडीसी के अधिकारियों का कहना है कि निजी होटलों को टक्कर देने के लिए होटलों की स्थिति सुधारनी होगी। क्योंकि आरटीडीसी के होटलों की मौजूदा हालत किसी से छिपी नहीं है।