Rajasthan Politics : राजस्थान में आज का दिन सियासी दौरों वाला, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट सहित कई दिग्गज नेता आज करेंगे जालोर का दौरा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आज का दिन सियासी दौरों का दिन साबित होने वाला है। जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो बार प्लानिंग कर भी ऐन वक्त पर गुजरात के चुनावी दौरों को कैंसिल करने के बाद आज तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर राजस्थान के जालोर पर भी है जहां स्कूल में दलित बालक की पिटाई से हुई मौत के बाद सियासी पारा गरमाया हुआ है, और एक के बाद एक दलित नेता जालोर का दौरा भी कर रहे हैं और इस घटना की निंदा भी कर रहे है। आज राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जालोर के दौरे पर आने वाले है।
वही दूसरी ओर सीएम गहलोत के सामने सबसे बड़ी मुसीबत आज सचिन पायलट का जालोर दौरा है क्योंकि वो वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वाले हैं। यही कारण है कि भले ही गहलोत आज से गुजरात के दौरे पर रहें लेकिन उनकी पूरी नजर पायलट के इस दौरे पर है। पायलट के दौरे पर कोई सियासी गुणा भाग में गहलोत कमजोर न रह जाएं इसके चलते मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ दलित मंत्रियों, स्थानीय मंत्रियों ,विधायकों को जालोर में तैनात कर दिया है। मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री ममता भूपेश और मंत्री टीकाराम जूली जालोर की घटना का डैमेज कंट्रोल करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ पहुंच चुके है।
आज राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी जालोर पहुंचेंगे। लेकिन सीएम गहलोत को किरोड़ी के मुकाबले फिक्र अपने घर यानी अपनी पार्टी से ही मिल रही चुनौती की है। अपनी ही पार्टी के नेताओं की ओर से की जा रही मुखालफत मुसीबत का सबब बनी हुई है एक ओर एससी आयोग के अध्यक्ष विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सरकार से इस मामले में विशेष सत्र के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए देने की मांग कर चुके हैं, तो वही कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल इस मुद्दे को लेकर अपना इस्तीफा तक दे चुके हैं। इस मामले को लेकर सचिन पायलट आज शाम 5:30 बजे पीड़ित दलित परिवार से मिलने पहुंचेंगे, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ जालोर पहुंच जाएंगे। पाली में उन्होंने मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री भजन लाल जाटव के साथ नाराज एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के साथ बैठक की है। जालोर में आज सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री मौजूद हैं जिनमें दलित मंत्री टीकाराम जूली, भजन लाल जाटव, ममता भूपेश के साथ ही सुखराम बिश्नोई भी मौजूद हैं। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास कल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं।