Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत पर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- प्रदेश में हिंसक वारदातें करने वालों को मिल रहीं सरकार की शरण

 
Rajasthan Politics: सीएम गहलोत पर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- प्रदेश में हिंसक वारदातें करने वालों को मिल रहीं सरकार की शरण

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है। जोधपुर में सिर तन से जुदा के नारे लगने को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब यह समझने की जरूरत है कि इस तरह के नारे लगने के पीछे की मानसिकता को ताकत कहां से मिल रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जयपुर में भी ऐसे नारे लग चुके हैं। इन मामलों में गजेंद्र सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने जांच से लेकर मुआवजे तक में तुष्टीकरण की राजनीति की है। कांग्रेस केवल कुर्सी बचाने में लगी है जिससे प्रदेश की जनता में भय बढ़ रहा है। शेखावत का आरोप था कि हिंसक वारदातें करने वालों को सरकार की शरण मिल रही है। सरकार के सपोर्ट के कारण ही इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

प्रदेश में सियासी संकट के बीच पायलट का आज झालावाड़ दौरा, कोटा के लिए ट्रेन से हुए रवाना

01


बता दे कि रविवार को जोधपुर जिले के पीपाड़ कस्बे में बारहवफात के जलसे में आपत्तिजनक नारों का वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। इस मामले में जोधपुर ग्रामीण एसपी ने मुकदमा दर्ज होने पर एक को हिरासत में भी लिया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जयपुर में अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया था। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का मकसद बांधों की सुरक्षा के संदर्भ में जानकारियों और अनुभवों पर आधार पर देश को नए निष्कर्षों की ओर अग्रसर करना है। 

रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल 6वें दिन भी जारी, एपीओ किए 111 चिकित्सकों को दी हड़ताल समाप्त तक जिम्मेदारी

01

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उदयपुर में जिस तरह से कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम दिया गया, वह भी सवाल खड़े करता है। कन्हैयालाल ने बार-बार पुलिस प्रशासन को जान के खतरे के संबंध में आगाह किया था। इसी तरह से बीते दिनों जोधपुर और भीलवाड़ा में भी हिंसक घटनाएं देखने को मिली थीं। इन मामलों में गजेंद्र सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने जांच से लेकर मुआवजे तक में तुष्टीकरण की राजनीति की है। कांग्रेस केवल कुर्सी बचाने में लगी है जिससे प्रदेश की जनता में भय बढ़ रहा है।