Rajasthan Politics: सियासी संकट के बीच लंबे समय बाद मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक साथ आएंगे नजर, जाने इसकी वजह
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान सीएम पद को लेकर उठे सियासी संकट के बीच लंबे समय बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक साथ नजर आएंगे। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज 26 अक्टूबर को अध्यक्ष का पद भार ग्रहण करेंगे। उनके इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से दिल्ली लौटे हैं। राहुल 27 अक्टूबर से फिर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ जाएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस की कमान संभालने के साथ ही अगले महीने से राजस्थान में पार्टी संगठन में बड़ी संख्या में लंबित नियुक्तियों का रास्ता साफ होगा। नवंबर में राजस्थान कांग्रेस में जिला-ब्लॉक और प्रदेश स्तर पर खाली पड़े पदों को भरने का सिलसिला शुरू होगा।
बता दे कि कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चार्ज संभालने पर होने वाले कार्यक्रम में देशभर से प्रमुख कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। मगर सबसे बड़ा फोकस गहलोत और पायलट पर होगा। मई में उदयपुर में हुए राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद दोनों किसी कार्यक्रम में साथ नजर आएंगे। खड़गे के कार्यक्रम के लिए एआईसीसी से तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इसके लिए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी प्रभारियों और सचिव को बुलाया गया है। राजस्थान से इस कार्यक्रम में गहलोत, पायलट के अलावा सीडब्ल्यूसी सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, यूपी सह प्रभारी धीरज गुर्जर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि पिछले महीने नोटिस पाने वाले तीनों नेताओं सहित राजस्थान के और भी कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। आज से ठीक एक महीने पहले 25 सितम्बर को राजस्थान में इस्तीफा पॉलिटिक्स हुई थी। उसके बाद से राजस्थान की सियासत में कई उठा-पटक हुई। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि खड़गे के प्रोग्राम में जिस तरह का माहौल होगा। उससे राजस्थान को लेकर काफी कुछ स्थितियां साफ हो जाएगी।
माना जा रहा है कि खड़गे के चार्ज संभालने के बाद अनुशासनहीनता के लिए नोटिस पाने वाले तीनों नेता शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि गुजरात चुनाव और 4 दिसम्बर को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने के चलते हाईकमान फिलहाल राजस्थान में सब कुछ सामान्य चाहता है। ऐसे में दोनों ही गुटों की हाईकमान पर नजर है।