Rajasthan Political Crisis : राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजनीति में जो दिखता है, वह होता नही
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सीएम पद को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच आज सीएम अशोक गहलोत का आज एक ओर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सियासत में जो कुछ चल रहा है उसको मीडिया में कई तरह से तोड़मरोड़ कर पेश किया है। मैंने पहले भी कहा है कि जो राजनीति में होता है, वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह कभी होता नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि जो बोला जाता है उसे उस तरह से नहीं बल्कि कांट छांट कर दिखाया जाता है।
सीकर में बदमाशों ने की नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर छात्रा को छोड़कर फरार हुए बदमाश

Press Conference regarding 'Invest Rajasthan Summit 2022' https://t.co/ekEE4YZNIg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 3, 2022
सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने बयान दिया कि मैं कहीं भी रहूं, लेकिन राजस्थान जोधपुर और जहां मेरा जन्म हुआ उस गांव से मेरा लगाव हमेशा रहेगा और मैं उसके लिए काम करता रहूंगा। लेकिन मीडिया ने मैं कहीं भी रहूं शब्द को तो काट दिया और राजस्थान से और जोधपुर से मेरा लगाव हमेशा रहेगा और मैं काम करता रहूंगा, यह बयान दिखा दिया। इस तरह से भ्रम की स्थिति पैदा की जाती है, जो कि ठीक नहीं है। मीडिया पर आज भी लोग भरोसा करते हैं और उसे इस भरोसे को बनाए रखने की भी जरूरत है।

बता दे कि 7 और 8 अक्टूबर को राजस्थान में इन्वेस्ट समिट होने जा रहा है। इस समिट में अडानी समूह सहित कई उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। अडानी ग्रुप को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार आरोप लगाते रहे हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आप तो हमेशा अडानी ग्रुप पर आरोप लगाते रहे हैं, फिर आपके राजस्थान इन्वेस्ट समिट में अडानी समूह को क्यों आमंत्रित किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि अगर नियम-कायदों के तहत अडानी काम करते हैं तो हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत तब होती है जब आप नियमों के विपरीत जाकर लाभ लेते हैं।
