Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Guidelines: कोरोना के बढ़ते संकट पर जारी हुई नई गाइडलाइन, आज स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई रिव्यू मीटिंग

 
Rajasthan Corona Guidelines: कोरोना के बढ़ते संकट पर जारी हुई नई गाइडलाइन, आज स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई रिव्यू मीटिंग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ता दिखाई दिया है। चीन सहित कई देशों में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा है। इसको देखते हुए गहलोत सरकार कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गई है। जिसके चलते राजस्थान में कोरोना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी किया है। सभी जिला कलक्टर को अलर्ट भी कर दिया गया है। आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. पृथ्वी की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन की समीक्षा और विस्तृत तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जायेगी। 

आज दिल्ली में कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी की अहम बैठक, राजस्थान के सियासी संकट पर होंगा अहम फैसला

01

कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार के निर्देश जारी होने के बाद राजस्थान स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है। विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोरोना के वैरिएंट का पता लगाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी डॉ. पृथ्वी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी सीएमएचओ को सैंपल भिजवाने के लिए कहा है। जिससे नया वैरिएंट मिलने पर लोगों को अलर्ट किया जा सके। कोरोना पॉजिटिव सैंपल जयपुर और जोधपुर के मेडिकल लैब में जांच के लिए भिजवाई जाएगी।

कन्हैयालाल मर्डर केस में आज एनआईए ने पेश की चार्जशीट, आतंकी हमला मानते हुए 11 लोगों को बनाया आरोपी

01

वहीं राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाके में रैंडम सैंपलिंग के आदेश दिए हैं। अब हर जिले में घर-घर सर्वे टीम जाएगी और संदिग्ध रोगियों की पहचान करेगी। हॉस्पिटल में भी संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि राजस्थान में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर से लेकर सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। राज्य किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम और रोगियों के उपचार का बेहतरीन प्रबंधन किया गया है। राजस्थान के कोविड प्रबंधन की पूरे देश में प्रशंसा हुई है और प्रदेश में कोविड केस की मॉनीटरिंग और सेम्पलिंग का कार्य निरंतर जारी है। सचिव द्वारा प्रदेश के सभी पॉजीटिव केसेज में नये वेरीएंट की पहचान के लिए सैंपल को जीनोम-सिक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किये जा चुके हैं।