Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस के प्रति बदले की भावना से कर रहीं विपक्ष के दमन की कार्रवाई— सीएम अशोक गहलोत

 
Rajasthan Breaking News: केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस के प्रति बदले की भावना से कर रहीं विपक्ष के दमन की कार्रवाई— सीएम अशोक गहलोत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्यसभा चुनावों के बीच सीएम अशोक गहलोत को बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। 

उदयपुर में घर में घुस कर युवती की गोली मारकर हत्या, बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

01


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि इन अखबारों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों पर आक्षेप लगाकर राजग सरकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लिखा कि पहले से ही अदालत में चल रहे मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस देना सत्ता का दुरुपयोग कर मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विपक्ष के दमन की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नोटिस सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को तानाशाही सरकार के खिलाफ आम आदमी की आवाज उठाने से नहीं रोक सकते है। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रहीं है।

01


पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र सरकार द्वेष और नफरत की राजनीति कर लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को ईडी का समन भेजकर भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। पायलट ने ट्विटर पर लिखा कि परंतु इतिहास गवाह है कांग्रेस ऐसी दमनकारी सोच के समक्ष ना झुकी है और ना कभी झुकेगी। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को सम्मन जारी किया है। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी कार्यालय में पूछाताछ के लिए बुलाया है।