Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्मल चौधरी के समर्थकों ने मचाया उत्पात, पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्मल चौधरी के समर्थकों ने मचाया उत्पात, पुलिस लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर जिले से सामने आई है। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है और आज राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्मल चौधरी के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला है। छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र चोटिल हुए हैं।  वहीं झड़प में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है।  निर्मल चौधरी के समर्थक जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे और मनाही के बावजूद अंदर घुसने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। 

जयपुर के जोबनेर इलाके में वृद्ध महिला की कुएं में गिरने से मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01


आपको बता दें कि नामांकन से पहले सभी छात्रनेता अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी रैली के रूप में यूनिवर्सिटी पंहुच रहे हैं।  इसी के चलते राजस्थान यूनिवर्सिटी  में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।  इस दौरान एबीपी के उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा शर्मा फीस जमा नहीं करवाने के कारण अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं।  इसलिए आखिरी वक्त पर एबीवीपी ने ट्विंकल शर्मा को उम्मीदवार बनाया और निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी नोमिनेशन किया। इसके साथ ही एबीपी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की.। इसी दौरान निर्मल चैधरी के समर्थक काॅलेज कैंपस में रैली के लिए घुस गए और पुलिस ने उनको जब रोका तो उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई और पुलिस ने लाठीीचार्ज कर छात्रों को यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर खदेड़ा। इस लाठीचार्ज में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है और मौके पर तैनात एसपी का भी सिर में चोटी लगी है। फिलहाल पुलिस ने किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की है और छात्र गेट पर बैठ कर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे है।

कांग्रेस की मिशन 2023 को लेकर अहम बैठक, प्रदेश में सत्ता और संगठन में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी होगी चर्चा


आज चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।  इसके बाद आज ही नामांकन पर आपत्ति लेने के साथ ही जांच की जाएगी और 23 अगस्त को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के साथ ही 26 अगस्त को वोटिंग की जाएगी।  जिसके बाद 27 अगस्त को काउंटिंग और रिजल्ट के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस बार कुल 20 हजार 770 मतदाता अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए वोट दे सकेंगे।