Rajasthan Breaking News: प्रदेश में छात्र संघ चुनाव 2022 का आयोजन 26 अगस्त को होगा, कल से लागू होगी आचार संहिता
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देश में छात्र संघ चुनाव 2022 का आयोजन 26 अगस्त को होने जा रहा है। 26 अगस्त को मतदान के बाद 27 अगस्त को मतगणना और जीते हुए, प्रत्याशियों को शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ चुनाव से 10 दिन पहले आचार संहिता कल से लागू होने जा रही है, आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन और डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले छात्र नेताओं पर भी इस साल राविवि प्रशासन द्वारा सख्ती से कदम उठाने की योजना भी बनाई जा रही है।
अमूल और मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
आचार संहिता का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राविवि प्रशासन चुनावों को लेकर सख्ती दिखाता हुआ नजर आ सकता है। आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब राविवि में ना तो किसी प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और ना ही किसी विभाग में एडमिशन की सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही जो छात्र नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहें हैं, उनके द्वारा अगर आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे छात्र नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने का खतरा भी मंडरा सकता है।
पीसीसी में जनसुनवाई के दौरान मचा हडकंप, संत ने दी महेश जोशी को आत्मदाह की चेतावनी
राजस्थान यूनिवर्सिटी के अनुसार कल सुबह अधिसूचना जारी होने के साथ ही लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें लागू हो जाएंगी। सिफारिशों के अनुसार राविवि प्रशासन द्वारा लॉ एण्ड ऑर्डर की जो कमेटियां बनी हुई है, उनके अनुसार राविवि में लगातार निरीक्षण किया जाएगा साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्र नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें चेतावनी देने, चुनावी उम्मीदवारी खत्म करने साथ ही एक साल के लिए प्रतिबंध लगाने तक के प्रावधान है. इसके साथ ही जो अन्य कमेटियां है उनका काम भी नियमों का पालन करवाने का रहेगा। इसके साथ ही कैम्पस को साफ रखने के लिए भी छात्र नेताओं से अपील की जाएगी। चुनावी खर्च की जो 5 हजार की सीमा है उसका पालन करने की अपील भी की जाएगी।