Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का संवेदनशील फैसला, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ इस बार मनायेंगे सीएमआर में दीवाली

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत का संवेदनशील फैसला, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ इस बार मनायेंगे सीएमआर में दीवाली

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों के साथ इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिवाली मनाएंगे और उनके साथ समय बिताएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर से करीब 200 से अनाथ बच्चों को शुक्रवार को जयपुर बुलाया है, जहां शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे और उनके साथ लंच करेंगे। साथ ही उनसे बातचीत करके उनके हालचाल भी जानेंगे।

जयपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, तेजाब से चेहरा जलाने की दी धमकी

01

मुख्यमंत्री गहलोत अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे और मिठाई और गिफ्ट भी देंगे। इस दौरान सीएम अनाथ हुए बच्चों से उनकी पढ़ाई- लिखाई के बारे में भी जानेंगे। बताया जाता है कि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से तमाम जिलों के कलेक्टर्स को पहले ही इस बारे में निर्देश दिए गए थे कि वो अपने-अपने जिलों में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री के साथ दिवाली कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आमंत्रित करें, इसके साथ ही बच्चों के केयरटेकर को भी दिवाली कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

जयपुर मे साइबर ठगों ने लूटे 5 लाख रूपए, बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर मांगा ओटीपी और बैंक बैंलेस किया साफ

01

बता दे कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी गहलोत सरकार उठा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना चलाई गई है। योजना के तहत बच्चों के बालिग होने तक उन्हें  2500 रुपए प्रतिमाह की सहायता की जाती है। साथ 12वीं तक की शिक्षा आवासीय विद्यालय या छात्रावास के जरिए दी जा रही है। सीएम गहलोत के साथ इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, बाल आयोग के चेयरमैन संगीता बेनीवाल और महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।