Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एक समय पर तीन प्रार्थना सभाओं के सामूहिक गायन में 1 करोड़ विद्यार्थी हुए शामिल

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एक समय पर तीन प्रार्थना सभाओं के सामूहिक गायन में 1 करोड़ विद्यार्थी हुए शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज महात्मा गांधी जयंती पर के मौके पर राजस्थान ने आज  एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में एक समय में तीन प्रार्थना सभाओं का सामूहिक गायन किया गया। जिसमें 1 करोड़ विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं एसएमएस स्टेडियम में हुए मुख्य आयोजन में सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने पांच विभूतियों को गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया है। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम ने मंच की प्रथम पंक्ति पर विराजमान मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं को पीछे भेजते हुए, सम्मानित होने वाली विभूतियों को प्रथम पंक्ति में बैठा कर भी अनूठा सम्मान दिया है। 

प्रदेश में सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- साथ देने वाले विधायकों का नहीं तोडूंगा विश्वास

01


जयपुर में गांधी जयंती के अवसर पर कुमार प्रशांत, डी आर मेहता, अमरनाथ भाई को गांधी सद्भाव सम्मान से नवाजा गया है। सीएम गहलोत ने झुककर डीआर मेहता और अमरनाथ भाई को प्रणाम भी किया है। राज्य सरकार ने इस दौरान स्वर्गीय नेमीचंद जैन और स्वर्गीय एसएन सुब्बाराव के परिजनों को भी ये पुरस्कार दिया है। इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रथम पंक्ति में बैठे राजेंद्र यादव, गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश और अश्क अली टाक जैसे नेताओं को पीछे बैठने के लिए कहा और सम्मानित विभूतियों को आगे बैठा कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। 

शांति और अहिंसा का विभाग बनाने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान- सीएम अशोक गहलोत

01

कार्यक्रम के दौरान वैष्णव जन को तेने कहिए जे....पीर पराई', 'दे दी हमें आजादी....बिना खड़ग बिना ढाल गीत', 'धर्म वो एक ही सच्चा जगत को प्यार देवें हम' प्रार्थना का सामूहिक गायन हुआ। जिसमें प्रदेश के एक करोड़ छात्रों ने भाग लेते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसका प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया गया है। मौके पर ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने सीएम गहलोत को विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट सौंपा। साथ ही पूर्व में 12 अगस्त को स्कूली छात्रों की ओर से देश भक्ति गीत गाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड का भी ऑफिशियल सर्टिफिकेट सुपुर्द किया।