Rajasthan Breaking News: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 9 नए न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में 9 नए जजों को नियुक्ति के आदेश जारी किए है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इसकी घोषणा की है। इनमें से 6 ज्यूडिशिल ऑफिसर और 3 वकील कोटे से हाईकोर्ट जज बनाए गए हैं। केंद्रीय विधि मंत्रालय ने एडवोकेट कोटे से गणेश राम मीणा, अनिल कुमार उपमन और नूपुर भाटी को राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया है। जबकि ज्यूडिशियल ऑफिसर्स राजेंद्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेंद्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार को जज नियुक्त किया गया है।
The following Advocates and Judicial Officers are appointed as Judges and Additional Judges of Rajasthan High Court and Bombay High Court.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 13, 2023
I extend best wishes to all of them. pic.twitter.com/6spwcEP6MJ
बता दें कि हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस पंकज मित्थल सहित जजों की कुल संख्या 26 है। 9 नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी। राजस्थान हाई कोर्ट में कुल 50 पदों की जगह या स्ट्रेन्थ सेंक्शन्ड है। नए जजों के आने के बाद भी 15 और पद खाली रहेंगे, जिन्हें भविष्य में भरा जाना है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस टी. राजा के राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर की भी सिफारिश की है। राजा के राजस्थान हाई कोर्ट में तबादले के बाद हाईकोर्ट में 36 जज हो जाएंगे।
एडवोकेट कोटे से जजों में जयपुर से अपर महाधिवक्ता गणेश राम मीणा और एडवोकेट अनिल उपमन हैं। जबकि जोधपुर से नूपुर भाटी शामिल हैं। नूपुर भाटी हाईकोर्ट के वर्तमान जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की पत्नी हैं। नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जयपुर से अनिल उपमन और जोधपुर से नूपुर भाटी को अधिवक्ता कोटे से हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी, क्योंकि वकील कोटे से गणेश राम मीणा के नाम की सिफारिश पहले ही की जा चुकी थी।