Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के मुरलीपुरा में खुद को आग लगाने वाले पंडित गिर्राज शर्मा की हुई मौत, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के मुरलीपुरा में खुद को आग लगाने वाले पंडित गिर्राज शर्मा की हुई मौत, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के मुरलीपुरा में खुद को आग लगाने वाले पंडित की मौत हो गई है।लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के फरमान से परेशान होकर मुरलीपुरा इलाके में कल सुबह मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था।  जिसके बाद देर रात अस्पताल में गिर्राज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।  चिकित्सकों का कहना है कि उनका शरीर लगभग 90 फ़ीसदी तक झुलस गया था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान से गुजरने वाले इन ट्रेनों को 21 अगस्त से 31 अगस्त तक किया गया रद्द

01

जयपुर के मुरलीपुरा में लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडित गिर्राज शर्मा पुजारी का काम करते थे।  बताया जा रहा है कि इस मंदिर की समिति के कुछ लोगों की ओर से उन्हें लगातार पिछले कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।  बाद में पुजारी को स्थानीय लोगों की मदद से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। बर्न वार्ड में उनका उपचार चल रहा था और  पुजारी की हालत गंभीर बनी थी। जिसके के चलते देर रात पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से मंदिर समिति से जुड़े दबंग लोग उन्हें काफी परेशान कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।  पुजारी की बहन का कहना है कि उनका भाई लंबे समय से इस मंदिर की पूजा कर रहा था और हाल ही में वे रक्षाबंधन पर भी उन्हें राखी बांधने आई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वे परेशान चल रहे थे। पंडित जी उनसे कह रहे थे कि मंदिर समिति के कुछ लोग उन्हें रोज परेशान कर रहे हैं और बीते दिन भी समिति के कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी थी। 

इन जिलों की लाइफ लाइन है टोंक में बना बीसलपुर बांध, पांच जिलों से आता इस बांध में पानी

01

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।  पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात मंदिर समिति के 4 सदस्य दिनेश चंद्र, मूलचंद मान, रामकिशन शर्मा और सांवरमल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।  प्रकरण में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिर्राज शर्मा द्वारा मंदिर समिति सदस्यों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या का कदम उठाने की घटना के बाद से शहर के पुजारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।