Rajasthan Breaking News: नेपाली नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दी लूट की वारदात को अंजाम, चाकू मारकर डाॅक्टर को किया घायल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में नेपाली मूल की नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक डॉक्टर के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना वैशाली नगर थाना इलाके के हनुमान नगर एक्सटेंशन की है। घटना के वक्त डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती अपने घर पर अकेले थे और घर में एक नौकरानी पहले से मौजूद थी। इस दौरान पूर्व नौकरानी अनु विश्वास के जरिए घर में घुसी। देखते ही देखते उसके 3 साथी घर में घुस आए और उन्होंने डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान यह सभी लोग डॉक्टर को बाथरूम में बंद कर यहां से फरार हो गए।
आज फिर शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई, बीजेपी सदन से सड़क तक करेंगी सरकार का घेराव
घटना में डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती बुरी तरीके से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान डॉक्टर ने बदमाशों के साथ काफी संघर्ष भी किया। इस दौरान घर में काफी सामान भी टूट फूट गया। बदमाशों ने डॉक्टर के सर पर भारी वस्तु से वार किया जिससे डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी लोग यहां से सोने चांदी समेत नगदी समेटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद वैशाली नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
करौली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को 22 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
जयपुर सिटी एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए। फिलहाल डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि डॉक्टर के यहां पर पहले एक नौकरानी नेपाली मूल की अनु काम करती थी। लेकिन कुछ समय पहले डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती ने उसे हटा दिया था। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नेपाली मूल की नौकरानी अनु ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है।