Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सरस का दूध और छाछ 2 रुपए प्रति लीटर महंगी, आज से होंगी इसकी नई दरे लागू

 
Rajasthan Breaking News: सरस का दूध और छाछ 2 रुपए प्रति लीटर महंगी, आज से होंगी इसकी नई दरे लागू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर डेयरी ने खुद पर पड़ रहे वित्तीय भार को कम करने के लिए दूध उपभोक्ताओं की जेब पर भार डाल दिया है। ऐसे में अब डेयरी ने सरस दूध व छाछ दो रुपए प्रति लीटर महंगी कर दी है। इसके नए दाम शुक्रवार यानि आज से ही लागू होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले अमूल दूध ने अपने दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। इसके बाद अब सरस ने दूध और छाछ के दामों में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की है।

01

जयपुर लिटरेचर के 15वां संस्करण ऑफलाइन शुरू, इंडियन फ्यूज़न बैंड के साथ हुआ आगाज

सरस डेयरी के प्रचार उप प्रबंधक अनिल गौड़ ने बताया कि नई दरे लागू करने के बाद सरस गोल्ड का आधा लीटर पैक 29 रूपए, एक लीटर पैक 58 रुपए, 6 लीटर पैक 348 रूपए मेें उपलब्ध होगा। सरस स्टेण्डर्ड दूध का आधा लीटर का पैक 26 रुपए एवं एक लीटर का पैक 52 रुपए में बिक्री होगा। इसी प्रकार सरस टोण्ड दूध का आधा लीटर का पैक 23 रुपए व एक लीटर का पैक 46 रुपए, 6 लीटर पैक 270 रुपए में उपलब्ध हो सकेगा। सरस लाइट दूध का 400 एमएल पैक 12 रुपए में मिलेगा। वहीं सरस सादा छाछ में भी दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। सरस आधा लीटर छाछ का पैक 15 रुपए प्रति पैक में बिक्री होगा। 

02

यूपी में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत, पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया आई सामने

डेयरी अधिकारियों के मुताबिक दूध व छाछ के दाम में वृद्धि करने का मुख्य कारण जयपुर डेयरी के लागत मूल्य एवं दूध उत्पादकों के क्रय मूल्य में वृद्धि किया जाने से डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। इससे दाम में वृद्धि की गई है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने जयपुर व दौसा जिले के दुग्ध उत्पादकों को राहत देने का फैसला किया है। संघ ने दूध खरीद का मूल्य लग भग दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए है। यह आज से ही लागू होंगे।