Rajasthan Breaking News:चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जयपुर के मेजर संकल्प यादव हुए शहीद, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया शोक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कश्मीर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जयपुर के मेजर संकल्प यादव शहीद हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान मेजर संकल्प यादव की मौत की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शोक जताया है। कोटा सांसद ओम बिरला ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राण बलिदान करने वाले जयपुर निवासी मेजर संकल्प यादव जी को यह देश हमेशा याद रखेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
जालोर के सायला में एटीएम तोड़कर 3.60 लाख से अधिक की लूट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
डिफेंस जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के बाद सेना का चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था बाद में तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के बर्फ में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्ट का मलबा मिला। वहीं पर गंभीर घायल अवस्था में दोनों पायलट मिले थे जिन्हें तुरंत आर्मी बेस अस्पताल में पहुंचाया गया। श्रीनगर बेस हॉस्पिटल पहुंचाने पर इलाज के दौरान मेजर संकल्प यादव शहीद हो गए जबकि दूसरे घायल पायलट का उपचार जारी है। सेना प्रवक्ता के अनुसार 29 वर्षीय मेजर संकल्प यादव, सह-पायलट ने 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मेजर संकल्प यादव को 2015 में कमीशन किया गया था और वह जयपुर, राजस्थान के रहने थे। उनके घर केवल उनके पिता है।
तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की जल्द शुरूआत, कोटपा अधिनियम की अवहेलना पर होंगी कार्रवाई
डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर निवासी मेजर संकल्प यादव गुरेज सेक्टर में ड्यूटी पर थे। वे चीता हेलीकॉप्टर में मुख्य पायलट के साथ सह पायलट थे। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही संपर्क टूट गया। इसके तुरंत बाद दूसरे हेलीकॉप्टर और पैदल तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पायलट और सह पायलट घायल अवस्था में मिले। आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मेजर संकल्प यादव शहीद हो गए है। आज उनके पार्थिव देह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेंगा।