Rajasthan Breaking News: एसएमएस अस्पताल में 5 अप्रैल को होंगा IPD टॉवर बिल्डिंग का शिलान्यास, दो दिन लगाई जायेंगी मेडिकल प्रदर्शनी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में सबसे ऊंची बिल्डिंग बनने जा रही है जिसकी नीवं 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रखेंगे। यह बिल्डिंग राजधानी जयपुर के एसएमएस में बनने जा रही आईपीडी टॉवर बिल्डिंग के रूप में जानी जायेंगी। राज्य की 116 मीटर ऊंची बिल्डिंग राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एसएमएस की एक यूनिट आईपीडी टॉवर की होगी। जेडीए अधिकारियों का दावा है कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में ये देश की सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी।
राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एसएमएस में बनने जा रहीं आईपीडी टॉवर की इस बिल्डिंग में 22 मंजिल बनाई जाएगी जबकि ऊपर की दो मंजिल पर बनने वाले हैलीपेड टॉवर अलग से होंगे। यह प्रदेश का पहला हॉस्पिटल होगा जहां एयर एम्बुलेंस की सुविधा होगी। 5 अप्रैल 2022 को अस्पताल में सीएम गहलोत 22 मंजिला आईपीडी टॉवर के साथ कार्डियो वैस्क्युलर साइंस इंस्टीट्युट का शिलान्यास करेंगे। आईपीडी टावर परिसर में ही कोरोना काल में जान गंवाने वाले डॉक्टर्स की याद में मेडिकॉज मेमोरियल भी बनाया जाएगा। भूमि पूजन के दिन दो दिवसीय प्रदर्शनी और निरोगी राजस्थान मेडिफेस्ट की भी शुरुआत होगी। इस बिल्डिंग को लेकर मेडिकल एजुकेशन सचिव वैभव गालरिया, जेडीसी गौरव गोयल और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने प्रेस वार्ता की है।
आरपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होंगी
आईपीडी टॉवर में हार्ट से संबंधित मरीजों का इलाज और यहां पढ़ाई करने वाले मरीजों के लिए एक नई यूनिट भी बनाई जाएगी। इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस खोला जाएगा। इसका भी शिलान्यास 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी के पास इस बिल्डिंग को बनाया जाएगा। इस बिल्डिंग में ओपीडी रूम, सिटी स्कैन-एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस, हिमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, 4 कैथ लैब, 3 ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी, इसके अलावा सबसे टॉप फ्लोर पर रिसर्च रूम और टीचिंग रूम बनाया जाएगा।