Rajasthan Breaking News: जयपुर में कल रहेंगी पेयजल सप्लाई बाधित, इन इलाको के लोग रखें आज विशेष ध्यान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर के एक हिस्से में कल शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। अमानिशाह पंपिंग स्टेशन पर कल शट डाउन होगा और इस शट डाउन के दौरान जलाशय की सफाई का काम होगा। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अमानिशाह सेंट्रल फीडर बंद रहेगा. इस कारण रोड नंबर 1 से 14 तक गुरुवार शाम की सप्लाई बाधित रहेगी।
मौसम विभाग ने एक बार फिर जताई बारिश की संभावना, इन जिलों में किया आज बारिश का अलर्ट जारी

बीलसपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शुभांश दीक्षित ने बताया कि जीवन द्धीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनिया, मुरलीपुरा, विघाधर नगर सेक्टर 1 से 9, अंबाबाडी, सीकर रोड, राम नगर, शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती, बनीपार्क, गोपाल बाडी, चिंकारा मिलिट्री एरिया, एमआई रोड, सुभाष नगर, गोविंद नगर की शाम की सप्लाई बाधित रहेगी।
सीएम गहलोत की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, दिवाली से पहले बढ़ाया मंहगाई भत्ता

इन इलाकों में जलदाय विभाग की तरफ से टैंकर की व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी की कोई परेशानी न हो लेकिन आम लोगों को ध्यान में रखना होगा कि पीने का पानी को पहले से ही संचय करके रखें, ताकि पानी की समस्या न हो।
