Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: एसएमएस अस्पताल के डाॅक्टरों ने देशभर में रचा नया इतिहास, एक बच्ची की जिंदगी में डाली शब्दों की खुशियां

 
Rajasthan Breaking News: एसएमएस अस्पताल के डाॅक्टरों ने देशभर में रचा नया इतिहास, एक बच्ची की जिंदगी में डाली शब्दों की खुशियां

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एसएमएम के चिकित्सकों ने आज देशभर में कीर्तिमान रचते हुए 14 साल की बच्ची की जिन्दगी में शब्दों की खुशिया डाली है। एसएमएम अस्पताल में करीब एक माह पहले सरकारी क्षेत्र का पहला ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट किया गया था, जिसका चैन्नई के चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में स्वीच ऑन किया गया है। ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट की शुरूआत के साथ ही कई सालों से सुनने-बोलने की क्षमता खो चुकी बच्ची अन्नु व उसके परिजनों के अलावा चिकित्सकों की टीम के चेहरे पर भी खुशी देखी गई है। 

जयपुर एसीबी ने स्पैरो कंपनी में की बड़ी कार्रवाई, दो कर्मचारियों को किया 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

01

दरअसल, पांच साल की उम्र में अन्नु को दिक्कत  हुई थी। दिमाग में संक्रमण के पश्चात अचानक सुनना बन्द हो गया था। इसके थोड़े समय बाद ही अन्नु ने बोलना भी कर दिया बन्द था। चिकित्सकों ने जांच में पाया कि बच्ची के कॉकलियर के अंदर हड्डी बन गई थी। ऐसे में बच्ची का एक अन्य विकल्प कॉकलियर इंप्लांट नही किया जा सकता था। ब्रेन में बोलने-सुनने वाली मशीन लगाने के लिए ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इप्लांट ही ऑप्शन था। अन्नू के पिता के अथक प्रयास व चिकित्सकों की पहल पर पिछले माह की गई सर्जरी और आज इम्प्लांट को ऑन करने के साथ ही अन्नू के जीवन में शब्दों की खुशिया आई है। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान प्रवास का आज दूसरा दिन, तनोटराय माता के दर्शन के बाद करेंगे जोधपुर का दौरा

01

एसएमएस अस्पताल में ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट सफल रहा है।  एक माह पहले की गई सर्जरी के इंप्लांट को आज ऑन किया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा के निर्देशन में डॉ मोहनीश ग्रोवर , डॉ गौरव जैन, डॉ शोभा पुरोहित,डॉ संजय पोरवाल के अलावा , नर्सिंग स्टॉफ योगेश शर्मा, सरोज के सहयोग से सर्जरी हुई है। इस ऑपरेशन में चेन्नई से आए पदमश्री डॉ मोहन कामेशवरन, डॉ वासुदेवन एंव डॉ रंजीत का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।