Rajasthan Breaking News: जयपुर में शहीद स्मारक पर पुलिस और बेरोजगारों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहें प्रदर्शन में आ पुलिस और बेरोजगारों के बीच झड़प देखने को मिली है। आज शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जनसुनवाई में जा रहे बेरोजगारों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद बेरोजगारों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे नाराज बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
@ashokgehlot51 जी ने कल बोला था दिल्ली सरकार तानाशाही कर रही है
— Sunil Gurjar (@SunilGu58509892) June 14, 2022
पहले अपने अंदर झांक कर देखो
कोन तानाशाही कर रहा है
बेरोजगारों के साथ अच्छा नही कर रहे हैं आप ।चुनाव आ रहे हैं टेंशन मत को बाड़ाबंदी की जरूरत नहीं होगी@TheUpenYadav https://t.co/cuWXKY1fuf
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पिछले 24 घंटे से 4 सूत्री मांगों को लेकर हमारा धरना जारी था। हम शांतिप्रिय तरीके से कांग्रेस की जनसुनवाई में जाकर अपनी मांग रखना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर हमें खदेड़ दिया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बेरोजगारों को चोट आई है। कुछ लोगों के मोबाइल फोन तक टूट गए। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस सरकार को हटाने तक प्रदेशभर के बेरोजगारों का विरोध जारी रहेगा।
शहीद स्मारक जयपुर में बेरोजगारों का हल्लाबोल,
— Akhilesh Jorwal !! अखिलेश जौरवाल !! (@Akhileshmeena_) June 14, 2022
पुलिस ने @TheUpenYadav
के नेतृत्व में बेरोजगारों को PCC जाने से रोका,
कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए,
पुलिस और बेरोजगारों में हुई झड़प पुलिस ने किया बल प्रयोग@RajGovOfficial @RajCMO @GovindDotasra pic.twitter.com/4ieLLNPK5Z
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिन आज तक लखनऊ समझौते की सारी शर्तें पूरी नहीं हुई है। वहीं बजट घोषणा के बावजूद लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही, ना ही पदों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब जब तक सरकार हमारी सभी मांगों को पूरी नहीं कर देती है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।