Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज दिल्ली दौरा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर चिंतन शिविर पर करेंगे चर्चा

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज दिल्ली दौरा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर चिंतन शिविर पर करेंगे चर्चा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम शोक गहलोत दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सीएम गहलोत सुबह 10.30 बजे प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम  नई दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम गहलोत प्रस्तावित सोनिया के समक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर को राजस्थान के उदयपुर जिले में कराने का प्रस्ताव रख सकते हैं। 

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को अध्यापक भर्ती की सौपी गई जिम्मेदारी, राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश

01

आपको बता दें कि कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के साथ लगातार बैठक हो रही है। पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठ रही है। इस लिहाज सीएम गहलोत का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पार्टी को मजबूत कर राजस्थान में दोबारा सरकार बनाने की रणनीति बनाई जा रहीं है। यह रणनीति कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के रूप में होने वाली है।

ब्यावर में दो नवजात की मौत का मामला, पीएमओ पर गिरी गाज में नर्सिंग स्टाफ को किया गया संस्पेंड

02

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों आयोजन स्थल के अंतिम निर्णय से पहले उदयपुर जाकर दौरा भी किया था। स्थानीय नेताओं के साथ बैठक भी की थी। माना जा रहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर मई में हो सकता है। हालांकि, अंतिम निर्णय अभी पार्टी आलाकमान को ही करना है। उदयपुर में चिंतन शिविर को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 दिन पहले यानी सोमवार को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी। इस बैठक में ही यह तय होगा कि इस बार चिंतन शिविर कहां कराया जाए।