Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: गुजरात में आंदोलन कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों से सीएम गहलोत ने की मुलाकात, सर्किट हाउस में वार्ता के लिए बुलाया

 
Rajasthan Breaking News: गुजरात में आंदोलन कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों से सीएम गहलोत ने की मुलाकात, सर्किट हाउस में वार्ता के लिए बुलाया

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गुजरात के चुनावी दौरे पर है। सीएम गहलोत ने आज वडोदरा एयरपोर्ट पर गुजरात में सत्याग्रह कर रहे हैं राजस्थान के बेरोजारों से मुलाकात की है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि 37 दिन के संघर्ष और 3 बार गिरफ्तारी के बाद आखिरकार युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से वडोदरा एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई है। मुख्यमंत्री जी ने शाम को सर्किट हाउस में मिलने का समय दिया है। इस वक्त उपेन यादव सीएम से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे है। 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम मोदी पर किया जुबानी हमला, कहा-सुशासन के लिए राहुल गांधी की तरह करें यात्रा

01


बता दें हाल ही में उपेन यादव ने ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से भी मुलाकात की थी। मंत्री भाटी ने उपेन यादव और उसके साथियों को सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन भी दिया था। उपेन यादव ने 2 अक्टूबर को गुजराज में दांड़ी यात्रा निकाली थी। इसके बाद  अहमदाबाद स्थित कांग्रेस के दफ्तर के बाहर सत्याग्रह किया। उपेन यादव अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर गुजरात में सत्याग्रह कर रहे हैं। उपेन यादव ने हाल ही में 27 अक्टूबर को राजस्थान लौटने का ऐलान किया था। उपेन यादव ने कहा कि मांगें नहीं मानी जाती है कि सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। 

राजसमंद में जन्मदिन की खुशियों पर लगा ग्रहण, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

 राजस्थान बेरोजगार महासंघ अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दांड़ी यात्रा निकाली थी। जिनमें  कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने,राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने औरप्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं करने की मांग प्रमुख है।