Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल से शुरू करेंगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा, प्रदेश के करीब 12 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

 
Rajasthan Breaking News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल से शुरू करेंगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा, प्रदेश के करीब 12 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में  24 मार्च से 12वीं की परीक्षा चल रही है। वहीं, 31 मार्च से 10वीं की परीक्षा होने जा रही है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश में 10वीं बोर्ड में करीब 12 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं जयपुर में करीब 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस बार तीन चारणों में पेपर्स का वितरण किया गया है। 

आज मनाया गया राजस्थान दिवस, पीएम मोदी सहित भाजपा के इन नेताओं ने दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं

01

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू हो रही है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है। हालांकि,  इस बार परीक्षाओं के ट्रेंड में बदलाव किया गया है। साथ ही परीक्षा के पेपर को लेकर सिक्योरिटी टाइट की गई है। इस बार खास तौर पर पेपर को बॉक्स में बंद करके तीन चरणों में सेंटर तक भेजा गया है। इन पेपरों को पुलिस स्टेशनों में रखा गया है। पुलिस स्टेशन से कल इन पेपरों को परीक्षा सेंटरो तक भेजा जायेंगा। 6068 परीक्षा केंद्रो पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 417 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेंगी।

जयपुर से लापता दो बहिनों के मामले में बड़ा सुराग, भावना राजपुरोहित लखनऊ बाजार में आई नजर

02

प्रदेश में दो साल बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर जिला अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर खटाना ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए उडनदस्तों के साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्रों तक पेपर्स पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।