Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: आयकर विभाग की जयपुर और कोटा में बड़ी कार्रवाई, आकाश ग्रुप के 36 ठिकानों पर मारी गई रेड

 
Rajasthan Breaking News: आयकर विभाग की जयपुर और कोटा में बड़ी कार्रवाई, आकाश ग्रुप के 36 ठिकानों पर मारी गई रेड

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर के एक बड़े कारोबारी समूह पर कार्रवाई शुरू की है जिसमें जयपुर समेत कोटा में भी उसके ठिकानों पर दबिश दी गई है।  एरोड्रम सर्किल स्थित आकाश मॉल पर कारोबारी समूह का कार्यालय संचालित हो रहा था।  जहां पर आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई है।  देवाशीष सिटी नाम से आकाश ग्रुप का रियल स्टेट का कारोबार है।  आकाश सिनेमाल भी आशीष ग्रुप का है। 

राजस्थान घूमने का है प्लॉन, तो एक बार जरूर जाएं इन जगहों पर

01

इसका कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में भी बड़ा बिल्डिंग और कॉलोनाइजर का काम है,साथ ही जयपुर में इस ग्रुप का ज्वेलरी और होटल का व्यापार भी है।  आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि आकाश ग्रुप द्वारा बड़ी मात्रा में काले धन का निवेश किया जा रहा है।  जिसके इनपुट पर ही आयकर विभाग की टीमें आकाश ग्रुप के प्रदेश में 36 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। सूत्रों के मुताबिक पूरी कार्यवाही में 1 से दो दिन का समय लग सकता है, जिसके बाद कुछ चौकानें वाले खुलासे भी हो सकते हैं। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है।  इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।  जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है। 

ट्रक बेचने के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी, झांसे में लेकर खरीदा वाहन, बैंक में नहीं जमा करवाई किस्त

02

सूत्रों की मानें तो बड़े कारोबारी, बिल्डर और शिक्षण सेवाओं से जुड़े लोग भी आयकर विभाग की रडार पर हैं। आकाश ग्रुप पर 200 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों की टीम छापेमारी कार्रवाई में शामिल है। आकाश ग्रुप कारोबारी के आवास, दफ्तर, शोरूम और निर्माण इकाइयों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कार्रवाई जारी है।