Rajasthan Breaking News:विधानसभा में धारीवाल के विवादित बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी से मांगा जवाब
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से जवाब मांग है। सतीश पूनिया ने मंत्री धारीवाल के बयान पर कहा है कि 'सदन में प्रदेश को बलात्कार में एक नंबर पर होने की निर्लज्ज स्वीकारोक्ति और मर्दों की आड़ में नारी के प्रति स्तरहीन बयान ना केवल प्रदेश की महिलाओं का अपमान है बल्कि पुरूषों की गरिमा को भी गिराने वाला है। इस पर प्रियंका गांधी जी अब क्या कहेंगी, क्या करेंगी?
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के आने लगे रूझान, मतगणना जारी
आपको बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान में दुष्कर्म के आंकड़े बताते हुए कहा- रेप के मामले में राजस्थान नंबर एक पर है। धारीवाल आगे कहा, अब रेप के मामले क्यों हैं? वह कहने लगे, कहीं ना कहीं गलती है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों की तरफ मुखातिब होते हुए धारीवाल बोले, राजस्थान तो वैसे भी मर्दों का प्रदेश रहा है, अब इसका क्या करें? इस बात पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल खुद और उनके साथी विधायक भी हंस दिए। उनके इस बयान का विधानसभा की कार्यवाही के दौरान यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण हो गया जिसे दुनिया ने देखा है।मंत्री धारीवाल का बयान आपत्तिजनक था और इसका अहसास शायद उनके स्टाफ को भी हो गया था. बुधवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद शांति धारीवाल के स्टाफ का कहना था कि मंत्री ने तो मर्दों का प्रदेश नहीं बल्कि मरुधर प्रदेश कहा था।
पांच राज्यों में 650 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक किए गए तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच आज होंगी मतगणना
विधानसभा में शांति धारीवाल के विवादित बयान के बाद अब विवादों में घिर गए है। राजस्थान भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया, प्रवक्त शहजाद और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उनके बयान पर आलोचना की है। इस बयान के जवाब के लिए सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी को ट्वीट किया है।