Rajasthan Breaking News: जयपुर में शादी समारोह में फूड़ पाॅइजिंग से 100 लोग बीमार, घटना के बाद गाँव में मचा हड़कंप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ के दंताला मीणा गांव में शादी समारोह में खाना खाने से फ़ूड प्वॉइजनिंग से कई लोग बीमार पड़ गए है। शुरआती जानकारी में सामने आया है कि 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इस घटना के बाद गाँव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस और चिकित्सा विभाग को दी गयी है।
बता दें कि जमवारामगढ़ के दंताला मीणा गांव में एक शादी समारोह में खाना खाना लोगों को भारी पद गया। घटिया खाना खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पद गए। हालत बिगड़ने पर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटिया कहने के सेंपल लिए है।
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी पुलिस और चिकित्सा विभाग को दी गयी है। फिलहाल चिकित्सा विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है। सभी लोग का अस्पताल में इलाज चल रहा है।