Aapka Rajasthan

Jaipur की सिंगर भावना शर्मा का 'ओ यारा' गाना हुआ रिलीज, 49 प्लेटफॉर्म्स पर किया गया गाने को लॉन्च

 
dfcsdf

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर की सिंगर भावना शर्मा का नया गाना लॉन्च हुआ है। भावना का  'ओ यारा' सॉन्ग स्पॉटिफाई, यूट्यूब, अमेजन प्राइम म्यूजिक, सावन, गाना और जियो म्यूजिक समेत 49 म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है। गाने के लिरिक्स और कम्पोजिशन भावना के ही है। गौरतलब है कि 15 से भी अधिक गाने गा चुकी भावना ने हिंदी, इंग्लिश और बांग्ला लैंग्वेज के अलावा जापानीज और कोरियन समेत 5 भाषाओं में गाने गाए है।

भावना ने बताया कि 'ओ यारा' सॉन्ग एक प्री-वैडिंग सॉन्ग है, जो कि फीमेल डेडिकेटेड है। यह गाना भी  इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में है, जिसे भावना क्रिएशंस यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।भावना ने बताया कि ज्यादातर प्री वैडिंग सॉन्ग मेल डोमिनेटेड होते है और उनमें बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हमने इस गाने के जरिए फीमेल कैरेक्टर की आवाज को आगे बढ़ाने और उनकी भावनाओ को प्रमुखता से सामने लाने की कोशिश की है।

इस गाने के साथ ही लोगों की धारणा में भी बदलाव आएगा ताकि बॉलीवुड के अलावा लोग ऐसे गानों पर शिफ्ट हो पाएंगे जहां दोनो कैरेक्टर्स को समान तरीके से ट्रीट किया गया हो। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भावना ने बताया की वो इस तरह के कई सॉन्ग्स पर काम कर रही है जो यूनिक होने के साथ ही ट्रेंडी भी हो।