Aapka Rajasthan

Congress President Election: आज घोषित होगा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का रिजल्ट, सीएम गहलोत ने खड़गे और शशि थरूर को लेकर दिया यह बड़ा बयान

 
Congress President Election: आज घोषित होगा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का रिजल्ट, सीएम गहलोत ने खड़गे और शशि थरूर को लेकर दिया यह बड़ा बयान

जयपुर न्यूज डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के आज वोटिंग होगी और इसी के साथ 24 सालों के बाद गांधी परिवार के बाहर से कोई व्यक्ति कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होगा. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिजल्ट आने से पहले ही खड़गे और शशि थरूर पर ये बड़ी बात कही है। सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा अनुभव है। शशि थरूर के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, जो भी जीतेगा, जीत कांग्रेस की ही होगी। नई दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि दो ही उम्मीदवार हैं और आज रिजल्ट आ जाएगा और सोनिया जी का अनुभव इनके लिए काम आएगा। 

जयपुर में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के अधिशासी अभियंता को 30 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01


सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी 22 वर्ष तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं। उन्होंने पीएम पद नहीं स्वीकारा और 30 साल से ये परिवार किसी पद पर नहीं आया है। सिर्फ संगठन की ज़िम्मेदारी संभाली थी और अब वो भी छोड़ दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी जी ने कोई भी पद नहीं लिया है। इस बार भी अध्यक्ष का पद नहीं लिया है, जो हम लोगों के बहुत दुख की बात है। राहुल जी अगर इसे संभालते तो एक नया मैसेज लोगों के बीच जाता। हालांकि राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा कर एक नया मैसेज लोगों को जोड़ कर दे रहें है। आज कांग्रेस को 24 साल बाद गैर कांग्रेसी अध्यक्ष मिलेंगा।

जयपुर में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के अधिशासी अभियंता को 30 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

बता दे कि 17 अक्टबूर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे आज आएंगे। आज सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरु होगी, जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर किसके हाथ आएगी कांग्रेस की कमान। हालांकि पलड़ा खड़गे का भारी लग रहा है। कांग्रेस में देशभर में 9800 डेलीगेट्स में से 9500 ने वोट डाले है।