Aapka Rajasthan

Jaipur के 72 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

 
Jaipur के 72 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, शहर के कई स्कूलों को धमकी भरी ई-मेल के बाद बॉम डिस्पोजल स्क्वॉयड (बीडीएस) टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो मंगलवार सुबह तक चला। सोमवार रात तक ई-मेल मिलने वाली स्कूलों की संख्या 72 पहुंच गई थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सभी स्कूलों में कमिश्नरेट की एक, एयरपोर्ट की एक व स्टेट आइबी की दो बीडीएस टीम ने अच्छी तरह से सर्च किया। कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ई-मेल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं ई-मेल मिलने के बाद दहशत में आए बच्चों के कई परिजन मंगलवार को भी सामान्य नहीं हो पाए। परिजन मेल भेजने वाले की हकीकत के संबंध में जानकारी जुटाते रहे। अधिकांश स्कूलों में मंगलवार को कामकाज सामान्य चला। जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है, वहां पर मंगलवार को परीक्षाओं का आयोजन किया गया। कुछ स्कूलों को देर शाम ई-मेल मिला था, उनमें से कुछ ने ऐतिहातन छुट्टी रखी।

संदिग्धों पर नजर

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने वाले पुलिसकर्मियों को संदिग्ध दिखने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखने और संबंधित थाना पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस भी नहीं पहुंच सकी

सूत्रों के मुताबिक स्कूलों में एक ही ई-मेल आइडी से धमकी वाली ई-मेल की गई थी। रूसी डोमेन का इंटरनेट उपयोग में लेकर मेक्सिको से ई-मेल भेजी गई थी। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के करीब दो ढाई सौ स्कूलों में एक मई से 3 मई तक रूसी डोमेन का इंटरनेट उपयोग में लेकर धमकी भरी ई-मेल भेजी गई थी। पुलिस ने ई-मेल कहां से भेजी, इसकी जानकारी जुटा ली, लेकिन किसने भेजी, इसका पता नहीं कर पाई। जांच जारी है।