Jaipur में बनेगा 6.5 किलोमीटर लंबा रोपवे, जयगढ़-नाहरगढ़ को आमेर महल से जोड़ा जाएगा
माधोसिंह की ठान पर बने दूसरे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास कैफेटेरिया भी प्रस्तावित है। तीसरा स्टेशन जयगढ़ के एंट्री गेट के पास बनाया जाएगा। चाैथा स्टेशन नाहरगढ़ पर बनेगा। तीनों पर्यटन स्थलों के जुड़ने से आमेर महल देखने वाले पर्यटकों को करीब 16 किलोमीटर की रोड से दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इस तरह जो टूरिस्ट नाहरगढ़ जाएगा, वह वहां से सीधे जयगढ़ और आमेर महल देख पाएगा। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से फरवरी में भेजा जा चुका है जिसे केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। सर्वे के 45 दिन बाद इस प्राेजेक्ट पर आगे काम शुरू हाेगा। एक्सपर्ट बताते हैं कि इस राेप-वे से अगर 25% टूरिस्ट भी जुड़ गए ताे घाटी के तंग रास्ते की परेशानी से काफी हद तक राहत मिलेगी।
"कुछ दिन पहले हैदराबाद से आई टीम ने रोप-वे के लिए सर्वे किया था। टीम ने एक साथ आमेर, जयगढ़ और नाहरगढ़ तक रोप-वे बनाने को लेकर जायजा लिया था। स्टेशन के लिए जगह भी देखकर गए थे।" "हाल ही सर्वे टीम ने तीनों स्मारकों की फिजिबिलिटी देखी है। अब सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे टीम जयपुर के अलावा भी कई स्थानों का जायजा ले रही है।"
