Jaipur अजमेर-आगराफोर्ट समेत 6 ट्रेनें जयपुर जंक्शन पर 71 दिन के लिए रद्द
71 दिन तक 8 ट्रेनों का संचालन खातीपुरा/दुर्गापुरा से होगा। इससे यात्रियों को परेशानी भी होने वाली है। खातीपुरा से बस, ऑटो रिक्शा और कैब का समय पर मिलना चुनौती है। ये ट्रेनें जयपुर नहीं आएंगी : 14715 हिसार-जयपुर, 14734 जयपुर-बठिण्डा 29 से 7 अगस्त तक, 04173/74 मथुरा-जयपुर-मथुरा 12 मई से 7 अगस्त तक, 22175 नागपुर-जयपुर 6 जून से 1 अगस्त, 22176 जयपुर-नागपुर 7 जून से 2 अगस्त, 20951, ओखा-जयपुर 3 जून से 5 अगस्त, 20952 जयपुर-ओखा 4 जून से 6 अगस्त तक खातीपुरा से संचालित होगी। 19721/22 जयपुर-बयाना-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक दुर्गापुरा से संचालित होंगी। यानी ये ट्रेनें जयपुर नहीं जाएंगी। वहीं, 14813 जोधपुर-भोपाल 16/22/23 मई को कनकपुरा पर 35 मिनट, 18207 दुर्ग-अजमेर 13/20/27 मई को दुर्गापुरा पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
लॉटरी के बाद एक स्कूल में करनी होगी रिपोर्टिंग
शिक्षा विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गई। वहीं, शिक्षा विभाग ने आवेदन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। आवेदन व लॉटरी की प्रक्रिया आरटीई की तर्ज पर होगी। एक विद्यार्थी एक ही आवेदन कर सकता है, लेकिन इसमें वह प्रवेश के लिए 5 स्कूलों का चयन कर सकता है। लॉटरी में इन सभी स्कूलों में विद्यार्थी का वरियता क्रमांक तय होगा। इसके बाद उसे इनमें से किसी एक स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। शेष स्कूलों में वह प्रवेश की दौड़ से बाहर हो जाएगा। इससे पहले अभिभावकों में असमंजस की स्थिति थी कि वह एक ही स्कूल में आवेदन कर सकता है या एक से अधिक स्कूलों में। अगर एक से अधिक स्कूलों में कर सकता है तो क्या सभी के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। विभाग की ओर से मंगलवार को जारी नए दिशा निर्देशों में कहा गया कि 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। एक ही ऑनलाइन आवेदन में 5 स्कूलों के विकल्प वरियता के अनुसार चयन किया जा सकता है। प्रवेश के लिए 14 मई को निकलने वाली लॉटरी में प्रवेश का वरियता क्रम तय होगा। इसके बाद 5 जुलाई तक रिपोर्टिंग करनी होगी। रिपोर्टिंग 5 मे से एक ही स्कूल में होगी। इसके बाद अन्य 4 स्कूलों में प्रवेश की पात्रता नहीं रहेगी।
महात्मा गांधी स्कूल : ऑनलाइन आवेदन को लेकर स्थिति स्पष्ट
एक विद्यार्थी प्रवेश के लिए 5 स्कूलों का चयन कर सकेगा
इन ट्रेनों में पार्सल बुक नहीं होंगे, विशेष कोच भी (आरए) नहीं लगेंगे