Jaipur रोटरी भवन में इंडियन वूमेन इम्पैक की 50 छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रोटरी क्लब जयपुर के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सेल्फ डिफेंस का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 10 मई 2024 को रोटरी भवन में इंडियन वुमेन इंपैक की 50 स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग वर्क शॉप का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रोटेरियन उजास चंद जैन ने सभा की शुरुआत किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियनस और अतिथियों का अभिनंदन किया। चेयरमैन रोटेरियन डॉ पल्लवी सिंघवी के द्वारा बालिकाओं को गैर शारीरिक तकनीकी के बारे में विस्तार जानकारी दी।
उन्होंने बताया की सभी के पास अपनी आवाज एक महत्वपूर्ण हथियार है जिसका प्रयोग हमें असमंजस स्थितियों में पूरी ताकत के साथ चिल्ला कर करना चाहिए जिससे आसपास के लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा और आपकी तरफ आक्रमण करने वाला व्यक्ति डर कर भाग जाएगा।
सिंहान हेमंत कुमार और उनकी टीम ने सभी स्टूडेंट्स को शारीरिक तकनीक के द्वारा अभ्यास कराया। रोटरी क्लब जयपुर के पदाधिकारी गण ने इंडियन वूमेन इंपैक की एना को समाज सेवा हित के कार्य में तन मन धन से सहयोग करने के लिए बधाइयां दी। एना त्रिवेणी नगर के कच्ची बस्ती के बच्चों को स्कूल से आने के बाद फ्री एक्टिविटीज जैसे स्कूल का होमवर्क , कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट्स इत्यादि कराती हैं।