Aapka Rajasthan

Jaipur राजस्थान के 5 ऐसे पुलिस स्टेशन जहां दर्ज नहीं होती एफआईआर

 
;

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  राजधानी में हर वर्ष आपराधिक मुकदमों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, कई थाने ऐसे भी हैं, जहां पुलिस इंतजार करती है कि कोई तो आए और एफआईआर दर्ज करवाए। वहीं कुछ ऐसे भी थाने हैं, जहां की पुलिस सोचती है कि उनके थानों में एफआईआर का अंबार लग गया...अब कोई पीड़ित नहीं आना चाहिए। गौर करने वाली बात है कि कम एफआईआर दर्ज होने वाले थाना क्षेत्र में घनी आबादी है। यहां के लोग एक दूसरे की मदद करते हैं, इसके चलते यहां अपराध भी कम होते हैं।

संजय सर्कल में सप्ताह में एक तो मुहाना में रोज चार एफआइआर
राजधानी में संजय सर्कल थाना ऐसा है, जहां सप्ताह में एक एफआइआर दर्ज हो रही है। इसके चलते लगता है कि यहां की पुलिस आईपीसी की धाराओं का ज्ञान भूल गई। तभी तो हाल ही में भाजपा नेताओं पर कांग्रेस नेता के खिलाफ साजिश रचने की शिकायत पर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ मुहाना थाना ऐसा है, जहां रोज औसतन चार एफआइआर दर्ज हो रही है।

टॉप फाइव थाने, जहां कम मुकदमे दर्ज हुए

संजय सर्कल 29
लालकोठी 40
सिंधीकैम्प 42
तूंगा 43
जालूपुरा 49

टॉप फाइव थाने, जहां सबसे अधिक दर्ज मुकदमे

मुहाना 408
प्रताप नगर 362
करधनी 352
मानसरोवर 350
कानोता 317

कम नहीं क्षेत्रफल, आबादी भी खूब
संजय सर्कल थानाधिकारी मो. शफीक खान ने बताया कि यहां दर्ज होने वाले 90 फीसदी प्रकरण आपसी विवाद व मारपीट के हैं। इसके अलावा कुछ अन्य मामले हैं। लालकोठी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया उनके यहां मारपीट और लेन-देन के मामले हैं। कुछ जेल में बंदियों में मारपीट या मोबाइल मिलने वाले प्रकरण भी दर्ज हैं। दोनों ही थानों का क्षेत्र भी काफी बड़ा है और आबादी भी खूब है।